Scholarship Facility

Eimply dummy text printing ypese tting industry.

Books & Liberary

Eimply dummy text printing ypese tting industry.

Certified Teachers

Eimply dummy text printing ypese tting industry.

Sunrise Public School

Tmply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been theindustry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took.

ABOUT US

Fusce sem dolor, interdum in fficitur at, faucibus nec lorem. Sed nec molestie justo.

 

WELCOME TO SUNRISE PUBLIC SCHOOL

प्रिय विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों और शुभचिंतकों, Dear students, parents, staff members and well-wishers,

यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि ईश्वर आप पर भरपूर कृपा बरसाए।
"आपका दृष्टिकोण आपकी सफलता के दरवाजे का ताला या चाबी है"प्रिय सभी, मैं आपको सकारात्मक दृष्टिकोण का आशीर्वाद देता हूं, और यही वह चीज है जिसे हम अपने छात्रों में विकसित करने का प्रयास करते हैं। हम, सोमरविले स्कूलों में, एक ऐसा मंच प्रदान करने का प्रयास करते हैं जहाँ एक बच्चे को समग्र रूप से शिक्षित किया जाता है, जिसमें शारीरिक (शारीरिक), मानसिक (संज्ञानात्मक), सामाजिक, भावनात्मक (मनोवैज्ञानिक) और आध्यात्मिक विकास शामिल होता है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र कल के लिए संसाधन बनें।

हम तालमेल और सहयोग से सीखने को बढ़ावा देते हैं और यह निश्चित रूप से जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आता है। सोमरविले में हर छात्र को एक आवाज़ और अवसर दिया जाता है जहाँ वे अपने ज्ञान को व्यक्त करने और बड़े सपने देखने और बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सक्षम होते हैं।

जैसे पानी चेहरे को प्रतिबिम्बित करता है, वैसे ही जीवन हृदय को प्रतिबिम्बित करता है।

नीतिवचन

मुझे विश्वास है कि sunrise स्कूल में, हर कोई जीवन का सही अर्थ समझेगा, जीवन से प्रेम करेगा और सर्वशक्तिमान ईश्वर को अपना मार्गदर्शक मानकर जीवन को पूरी तरह जिएगा तथा गौरव की ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
सर्वशक्तिमान ईश्वर हमारे विद्यालयो बच्चे उर्वरभूमि पर लहलहाती फसलों के सदृश हैं, जिस पर किसी भी राष्ट् की आधारशिला निर्धारित होती हैं। राष्ट्र् के भविष्य की बुनियाद बच्चें होते हैं। ये उस राष्ट्र्‌रुपी वृक्ष की जडें हैं जो नइ पीढ़ी को कार्य, आराधना तथा विद्वता के फल प्रदान करता है। इन बच्चों को भविष्य की लम्बी राह तय करनी है तथा राष्ट्र् को सफलता के मार्ग पर ले जाना है। 
      किसी राष्ट्र् के भविष्य को आकार देने का प्राथमिक उतरदायित्व तीन लोगों पर है-माता, पिता एवं शिक्षक। इनमें से शिक्षक सर्वमहत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं-चूंकि ये इस कार्य में विशेष तौर पर प्रशिक्षित तथा चयनित होते हैं और अपनी क्षमतानुरुप इस कर्त्तव्य को निभाते हैं। एक शिक्षक विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और इस विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निबाहना उसका धर्म होता है, वह प्रत्येक परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों पर आशीर्वाद की वर्षा करता है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक मूर्ति की तरह गढ़ते हैं। उनके दिशा निर्देश विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की रुपरेखा तय करते हैं तथा उनके लिए नइ सम्भावनाऍं पैदा करते हैं।"

 

OUR MAIN COURSES

Fusce sem dolor, interdum in fficitur at

 

ACHEIVEMENTS

A wonderful serenity has taken possession of my entire soul, like these sweet mornings of spring which I enjoy with my whole heart like mine.

1000

Graduates

500

Certified Teachers

100

Student Campuses

6285

Students

OUR EXPERIENCED STAFFS

Considering desire as primary motivation for the generation of narratives is a useful concept.

 

WHAT PEOPLE SAYS

Fusce sem dolor, interdum in efficitur at, faucibus nec lorem. Sed nec molestie justo.